/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/tbSPE6RI576nOMwdaY0l.jpg)
भगतपुर थाना Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।भगतपुर थाना क्षेत्र गांव बहोरनपुर कलां में कुछ माह पहले निपेन्द्र सिंह की बारात बड़ी धूमधाम के साथ गई थी। वहां पर पति पत्नी ने एक साथ रहने का वादा किया और फेरे भी कराए गए,लेकिन पत्नी सारी रस्मों, कसमों को तोड़ते हुए प्रेमी संग फरार हो गई। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस से अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
मुकदमा दर्ज महिला की तलाश शुरू
पीड़ित निपेंद्र ने बताया कि 10 जून की दोपहर उसकी पत्नी बहाने से घर से बाहर निकली थी और अबतक वापस नहीं लौटी है। पत्नी की तलाश में जब उसने लोगों से पूछताछ की ओर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी उसमे उसकी पत्नी के गांव गोकुलनगर निवासी नरेंद्र के साथ जाती हुई नजर आई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक भगतपुर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर युवक नरेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम लगा दी गई है जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी के जश्न के बीच चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर
यह भी पढ़ें:हाइटेक पुलिस के साथ हाइटेक हुए बदमाश, बदला जुर्म करने का तरीका
यह भी पढ़ें:आयुष्मान योजना के नाम पर सरकारी खजाने में सेंधमारी,जांच की जद में आए कई अस्पताल
यह भी पढ़ें:महिला की हत्या से सनसनी, मौके से चाकू और अवैध तमंचा बरामद