/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/Sy6JLM1KBEHGIpD9te04.jpg)
कोठीवाल नगर में घरों के आगे लटके तार ।
भले ही मुदाबाद स्मार्ट सिटी की ओर तेजी से बढ़ रहा हो, मगर लोग मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित हैं। लोगों को टूटी सड़कें,चोक नालियां और घरों के आगे लटके जर्जर तारो का सामना करना पड़ रहा है।
समस्याओं से लोग परेशान
टूटी सड़कें, चोक नालियां और जगह-जगह पसरी गंदगी यह तस्वीर वार्ड 60 की है। यहां के लोगों को पिछले कई सालों से इन समस्याओं के बीच ही गुजर बसर करने को मजबूर हैं। वार्ड की बदहाली दूर करने के लिए न तो कोई सरकारी तंत्र गंभीर नजर आता है और न ही जनप्रतिनिधि इसकी बिगड़ी हुई हालात को सुधार सके हैं। फिलहाल यहां कि दस हजार से अधिक की आबादी बदहाली के बीच ही जीनें को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में यहां के लोगों को जल भराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में सफाई कर्मचारी भी सही से अपना कार्य नहीं करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/5RWDzWDkY516huAcRbbc.jpg)
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ
वार्ड में हर कदम पर टूटी पड़ी सड़क
दरअसल वार्ड-60 में घुसते ही कोठीवाल नगर का आलम तो यह है कि जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं और संकरी गलियों में नालियां बजबजा रही हैं। उधर गली नंबर-3 में टूटी सड़कें और सीवेज से निकलने वाले गंदे पानी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं लाल बिल्डिंग के पास तो हर कदम पर सड़कें उखड़ी पड़ी हैं और नालियों में गंदगी पसरी रहती है। यहां टूटी सड़कें होने के कारण लोग भी चोटिल हो चुके हैं। मौजूदा समय में लोगों को इन समस्याओं के बीच ही जीना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग में जमा हुये 21 हजार आवेदन गलत, स्टूडेंटस की छात्रवृत्ति लटकी !
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/9OF5UL04M7Amkf0wytrn.jpg)
दुकानदार अनिल कुमार का कहना है कि कोठीवाल नगर की सड़कें जगह जगह टूटी पड़ी है,जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान जिम्मेदारों को करना चाहिए।,
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/xbKjbLtTXlHoVBr2p26N.jpg)
स्थानीय निवासी अनमोल का कहना है कि गली में हर दो कदम पर सड़कें टूटी पड़ी है्ं,जिस वजह से आए दिन लोगों के चोट लगने का डर बना रहता है। फिलहाल जिम्मेदारों को हमारी समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/mhqT1E0Ae2NEepXn2za3.jpg)
दुकानदार जगदीश मदान का कहना है कि गली नंबर 3 का हाल भी बदहाल पड़ा है। यहां सड़कें टूटी होने के साथ सीवेज लाइन चोक पड़ी है, जिस वजह से सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/cmEU210N4sdjwym2przR.jpg)
स्थानीय निवासी देवेंद्र सिक्का का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। पार्षद को कई बार अपनी समस्या के बारे में बताया, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/yTvv8kQVBXAuhaMWLsM0.jpg)
स्थानीय निवासी उज्जवल शर्मा का कहना है कि गली में जगह-जगह गंदगी पसरी रहती है। सफाई कर्मचारी भी नियमित रूप से नहीं आते हैं। इतना ही नहीं बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उतपन्न हो जाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/W1JkLeRhuSOypD5Nkhmc.jpg)
स्थानीय निवासी हिमांशु ठाकुर का कहना है कि मोहल्ले में जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं। बच्चों के गिरने का डर लगा रहता है। अब हम लोगों पिछले कई सालों से इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/XNQk4q2QuY4hD6JYilbK.jpg)
स्थानीय पार्षद देशरतन कत्याल का कहना है कि क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक का काम करा दिए गए हैं, जिसमें कई जगह की सड़कें बनवा दी गई हैं। इसके साथ ही पार्क भी बनवा दिया गया है। अभी कुछ कामों के प्रस्ताव भेजे हैं, पास होते ही जल्द उन कामों को भी करा दिया जाएगा। फिलहाल वार्ड में नाला चोक पड़ा है अपनी समस्या के बारे में विभागीय जिम्मेदारों से कहा,मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हर कोई अपने हाथ खड़े कर दे रहा है। इतना ही नहीं सफाईकर्मियों का अभाव होने के कारण सफाई की समस्या वार्ड में रहती है।