/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/fffbb-2025-07-30-14-40-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामंडी सचिव के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी परिसर में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों और निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कार्रवाई से आहत होकर एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
भाजपा नेता के भाई ने छत से कूदकर दी जान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/rrr67-2025-07-30-14-44-54.jpg)
प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में व्यापारी संघ और मृतक के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया। आत्महत्या करने वाले व्यापारी की पहचान स्थानीय मंडी में दुकान करने वाले चेतन सैनी के रूप में हुई है जो की भाजपा नेता विजेंद्र सैनी के बड़े भाई थे घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वयं मुरादाबाद पहुंचे और मृतक व्यापारी के परिजनों से मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने दुख जताते हुए कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा। लेकिन कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसी भी निर्दोष को मानसिक या आर्थिक रूप से प्रताड़ित न किया जाए। साथ ही मृतक व्यापारी के परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिलाया। मंडी क्षेत्र में अब भी तनाव बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और स्थानीय व्यापारियों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान