/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/klp-2025-09-18-16-25-04.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के सैक्टर 14 में दबंगों ने एक युवक के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। पीड़ित के पिता प्रेमचन्द्र ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा उन पर ही समझौते का दबाव बनाया, और उनके ही खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
शोर सुनकर राहगीरों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
प्रेमचन्द्र के अनुसार, उनका बेटा रतन सिंह 9 सितंबर 2025 को रात करीब 9:30 बजे होली चौक सैक्टर 14 की ओर घूमने गया था। वहां मनीष सिक्का, राजपाठक और गजेन्द्र पाल ने उनके बेटे को जातिसूचक शब्द कहकर बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर राहगीरों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
विरोध करने पर पुलिस ने उनके और उनके साथियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।
पीड़ित पिता ने बताया कि जब वह आरोपियों से शिकायत करने गए तो उन्हें भी जातिसूचक गालियां दी गईं और धमकाकर भगा दिया गया। इसके बाद जब उन्होंने मझोला थाने में लिखित शिकायत दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपियों से मिलीभगत कर उन पर समझौते का दबाव बनाया। विरोध करने पर पुलिस ने उनके और उनके साथियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।
पीड़ित पिता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई
प्रेमचन्द्र ने एसएसपी मुरादाबाद से गुहार लगाई है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी दबंग और बदमाश किस्म के हैं, जिससे वे काफी डरे-सहमे हैं। आरोपी मनीष सिक्का शहर के बड़े निर्यातक हैं और ग्राम समाज की काफी जमीन हड़प ली है।
सिविल लाइन में बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए लोगों ने थाना मझोला पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रेमचंद नामक ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म कराने की मांग की। उन्होंने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन