/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/434-2025-07-19-11-11-51.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जसपुर सुरजन नगर डिलारी प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन ने प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई के चलते बेमियादी हड़ताल की घोषणा की। दूसरे दिन भी बसें नहीं चलीं, जिससे यात्री परेशान होकर वाहनों की तलाश में भटकते रहे
शनिवार को दूसरे दिन भी प्राइवेट पैसों का संचालन ठप रहा
प्राइवेट बसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को लेकर गुरुवार से जसपुर सुरजन नगर डिलारी प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन ने बेमियादी घोषणा कर दी थी। शनिवार को दूसरे दिन भी प्राइवेट पैसों का संचालन ठप रहा। यात्री दिन भर इधर से उधर वाहनों की तलाश में भटकते रहे। उधर उत्तराखंड के टेंपो चालकों ने मनमानी करते हुए बाबू रामपाल द्वार चौराहा पर हाईवे के किनारे टेंपो खड़े कर यात्री भरे और चार से पाच गुना किराया वसूला। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us