Advertisment

Moradabad: ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश

Moradabad: आदमपुर क्षेत्र के गांव गुरेठा स्थित नंदी विहार का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें ट्रैक्टर से गोवंशीय पशुओं के शवों को घसीटते हुए देखा गया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

ट्रैक्टर से गोवंशीय पशुओं के शवों को घसीटते हुए Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  आदमपुर क्षेत्र के गांव गुरेठा स्थित नंदी विहार का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें ट्रैक्टर से गोवंशीय पशुओं के शवों को घसीटते हुए देखा गया। वीडियो में एक पशु के शव को कौवे नोचते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस दृश्य ने न सिर्फ आम लोगों को झकझोर दिया, बल्कि हिंदू संगठनों में भी भारी रोष पैदा कर दिया है।

शवों की दुर्दशा देख ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीणों का दावा है कि नंदी विहार में बीते दिनों चार गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी, जिन्हें उचित सम्मान के साथ न दफनाकर ट्रैक्टर से खींचकर खेतों की ओर फेंक दिया गया। शवों की दुर्दशा देख ग्रामीणों में भी नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं हिंदू संगठनों ने इस घटना को गोवंश के अपमान से जोड़ते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने नंदी विहार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को साझा करने से बचें। जांच के बाद ही जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी

यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर

यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा

यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि

Advertisment
Advertisment
Advertisment