/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/katghar-2025-07-12-14-02-31.webp)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कटघर थाना क्षेत्र के वाहन शोरूम में लोहे का गेट गिरने से सुरक्षा गार्ड रविंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई। उनके बेटे मोहित की तहरीर पर पुलिस ने शोरूम मालिक के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु कारित करने का केस दर्ज कराया है।
कटघर थाना क्षेत्र के वाहन शोरूम में लोहे का गेट गिरने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में पुलिस ने शोरूम मालिक पर केस दर्ज किया है। यह मुकदमा सिक्योरिटी गार्ड के बेटे की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें लापरवाही से मृत्यु कारित करने का आरोप लगाया है। मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के शिवनगर निवासी रविंद्र कुमार सिंह (55 वर्ष) कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर प्रभात मार्केट के पास स्थित होंडा बाइक शोरूम में सुरक्षा गार्ड थे। बीते 4 जुलाई को सुबह करीब 7 बजे वह शोरूम का मुख्य गेट बंद कर रहे थे तभी भारी भरकम लोहे का गेट उनके ऊपर गिर गया था
मालिक ने लापरवाही से उनके पिता की जान ली
थोड़ी देर बाद ही उनकी तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में रविंद्र कुमार के बेटे मोहित कुमार की ओर से कटघर थाने को तहरीर दी गई। जिसमें आरोप लगाया कि शोरूम मालिक को पहले से दरवाजे की जर्जर स्थिति की जानकारी थी। पूर्व में कई कर्मचारियों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन मालिक ने दरवाजा ठीक कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। आरोप लगाया कि कर्मचारियों को ऊपर दबाव बनाया जा रहा था कि वहीं ड्यूटी करो वरना नौकरी से निकाल दिया जाएगा। मोहित ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद शोरूम प्रबंधन ने घायल पिता को समय से प्राथमिक उपचार तक नहीं दिलाया। उन्हें घटना की सूचना भी काफी देर से दी गई। आरोप लगाया कि शोरूम मालिक ने लापरवाही से उनके पिता की जान ली है। पीड़ित के अनुसार घटना के बाद से शोरूम मालिक द्वारा लगातार पुलिस कार्रवाई करने पर धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के बेटे मोहित की तहरीर पर कटघर थाने में शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति
यह भी पढ़ें:प्रसाद में जहर देकर युवती की हत्या का आरोप, सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज