/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/gyh-2025-09-23-12-31-34.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां बाइक की टक्कर लगने के बाद हुए विवाद में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारऊ निवासी अंकुर जाटव ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 18 अगस्त 2025 की रात करीब साढ़े आठ बजे वह मुरादाबाद से अपने घर ग्वारऊ जा रहा था, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
डीआईजी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है
आरोप है कि बाइक सवार अभय कश्यप उर्फ भोला, नितिन और राजू ने उसके ऊपर हमला कर दिया और जाति सूचक शब्द कहे। अंकुर जाटव ने आरोप लगाया कि जब वह थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, तो पुलिस ने जाति सूचक शब्द न लिखने को कहा और समझौता कराने की कोशिश की। हालांकि, डीआईजी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप