Advertisment

Moradabad News: दरोगा को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी का मामला; 2022 में फेसबुक पर महिला से हुई थी दोस्ती

Moradabad News: दरोगा ने जांच में पता लगाया कि आरोपी निशा पहले भी कई पुलिसकर्मियों और दरोगाओं को जाल में फंसा चुकी है। उसके खिलाफ दिल्ली और मेरठ के विभिन्न थानों में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में तैनात दरोगा अर्जुन सिंह ने फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती के बाद हनीट्रैप में फंसकर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। दरोगा ने बताया कि 2022 में फेसबुक पर निशा सैनी नाम की महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। महिला ने उन्हें बताया कि वह मेरठ की रहने वाली है और रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार हुई है।

दरोगा ने पैसे देने से इंकार किया तो महिला ने उन्हें धमकी दी कि वह झूठे आरोप लगाकर उनकी नौकरी खत्म करवा देगी

महिला ने दरोगा से पैसे वापस दिलाने में मदद मांगी, लेकिन बाद में उसने पैसे की मांग शुरू कर दी। दरोगा ने पैसे देने से इंकार किया तो महिला ने उन्हें धमकी दी कि वह झूठे आरोप लगाकर उनकी नौकरी खत्म करवा देगी। डर के चलते दरोगा ने महिला को 10 हजार और 15 हजार रुपये गूगल पे से भेजे। इसके बाद महिला ने अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रुपये मांगने शुरू कर दिए।

दरोगा ने जांच में पता लगाया कि आरोपी निशा पहले भी कई पुलिसकर्मियों और दरोगाओं को जाल में फंसा चुकी है। उसके खिलाफ दिल्ली और मेरठ के विभिन्न थानों में दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित दरोगा ने डीआईजी और एसएसपी मुरादाबाद को शिकायत भेजी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

यह भी पढ़ें: सपा विधायक कमाल अख्तर ने डीएम को लिखा पत्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की

यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, खुद भी झुलसा: देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: जीआरपी पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

Advertisment
Advertisment