/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/hgfh-2025-10-12-22-33-46.jpg)
अहमर खान ( मृतक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी खेल के मैदान में कटघर थाना क्षेत्र निवासी एकता विहार निवासी 50 वर्षीय क्रिकेटर अहमर खान की क्रिकेट मैच के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई, यह दर्दनाक घटना बिलारी के चीनी मिल मैदान में यूपी वेटर्न्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित मैच के दौरान घटी,
साथी खिलाड़ियों ने तत्काल सीपीआर देकर उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन जिंदगी नहीं बचाई जा सकी
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद और संभल की टीमों के बीच 20 ओवरों का मुकाबला चल रहा था। अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर मुरादाबाद की टीम ने जीत दर्ज की। अहमर खान गेंदबाजी कर रहे थे जैसे ही उन्होंने आखिरी गेंद फेंकी और टीम की जीत हुई, उन्होंने हाथ उठाकर खुशी जताई, लेकिन उसी पल मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े, साथी खिलाड़ियों ने तत्काल सीपीआर देकर उन्हें होश में लाने की कोशिश की, कुछ क्षणों के लिए सांसें लौटीं भी, मगर हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l
घटना के समय मैदान में स्थानीय सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने भी खिलाड़ियों के साथ मिलकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन अहमर खान की जिंदगी नहीं बचाई जा सकी, मृतक अहमर खान के परिवार में पत्नी शहला खान, दो बेटे रियान और अहराज हैं l
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी