/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/fdhtr-2025-10-12-15-38-23.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जीआरपी पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन से एक शराब तस्कर को रंगे हांथ पकड़ लिया। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। उसे सुरक्षा बलों की टीम ने साझा अभियान में 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 22,250 बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों में शराब की तस्करी करता है
जीआरपी इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि संयुक्त चेकिंग अभियान में आरोपी को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित स्टोर के नजदीक से पकड़ा गया। रूटीन जांच में जीआरपी, आरपीएफ और सीआइबी की टीम गस्त कर रही थी। तभी आरोपी आरोपी धर्मराज पकड़ा गया। आरोपी दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों में शराब की तस्करी करता है। मौका मिलने पर आसपास के गांव में इसकी बिक्री करता है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बरामद शराब हरियाणा की बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी