/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/fgf-2025-10-12-22-12-14.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मे भाभी और देवर की आग लगने से जलकर मौत हो गई। दोनों ने देर रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। घटना की वजह भाभी का देवर की शादी में बाधा बनना बताया जा रहा है।
कहासुनी के बाद प्रवीण ने भाभी पर थिनर छिड़ककर लगाई आग
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुनवती निवासी प्रवीण कुमार (28 साल ) शनिवार की शाम को घर पर था। बताया जाता है कि इस बीच उसके घर पर उसकी भाभी सुनीता (40 साल ) पहुंची। प्रवीण कुमार इस समय घर में बने कमरे के अंदर था। भाभी भी कमरे के अंदर पहुंच गई। दोनों में काफी कहासुनी हुई। जिसके बाद भाभी बाहर आ गई। प्रवीण कुमार भी बाहर आ गया। प्रवीण कुमार ने भाभी पर थिनर डालकर आग के हवाले कर दिया और घसीटता हुआ कमरे के अंदर ले गया। इस दौरान प्रवीण खुद भी झुलस गया। देखते ही देखते कमरे में भयंकर आग लग गई। आग की लपटों में दोनों घिर गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। दोनों को बचाने की कोशिश की। लेकिन, आग की लपटों के आगे गांव के लोग हिम्मत नहीं जुटा सके। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
रात में ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ लाइंस कुलदीप गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की
नाजुक हालत में देवर-भाभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ लाइंस कुलदीप गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की। महिला के पति नरेंद्र कुमार ने अपने भाई प्रवीण पर पत्नी को थिनर डालकर जलाने का आरोप लगाते हुए मझोला पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने देवर के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती देवर और भाभी की देर रात हालत बिगड़ गई। दोनों को मेरठ हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन, इस बीच दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के मुताबिक, प्रवीण की शादी के लिए कई बार रिश्ते आए। मगर उसकी भाभी कोई न कोई अड़ंगा लगा देती थी। जिसकी वजह से रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था। इससे प्रवीण खुश नहीं था। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर प्रवीण ने भाभी को आग के हवाले किया। लेकिन। इस दौरान वह भी उसकी चपेट में आ गया।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शवों का अंतिम संस्कार हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रसूलपुर सुनवाती गांव में आग लगने से देवर-भाभी की जलकर मौत हुई है। जांच में सामने आया कि महिला देवर की शादी में बाधा लगा रही थी। इसी वजह से देवर ने भाभी को आग लगाई और इस दौरान देवर भी जल गया।
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी