/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/fghre-2025-10-13-12-37-24.jpg)
शमा ( मृतका ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक अवैध अस्पताल में शुक्रवार को जच्चा-बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अस्पताल संचालिका घटना के बाद फरार हो गई।
अस्पताल में बिना किसी विशेषज्ञ डॉक्टर के महिला को भर्ती कर लिया गया
जानकारी के अनुसार कुंदरकी क़स्बा निवासी अरमान अपनी पत्नी शमा की डिलीवरी कराने के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर गया था। अस्पताल में बिना किसी विशेषज्ञ डॉक्टर के महिला को भर्ती कर लिया गया। प्रसव के दौरान झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से पहले नवजात की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर ने उसे अधूरे इलाज में ही छोड़ दिया। परिजन जब महिला को दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
दूसरी घटना में भी नवजात की मौत
इसी अस्पताल में गांव हरियाना निवासी वसीम की पत्नी की भी प्रसूति होनी थी, लेकिन झोलाछाप की लापरवाही से वसीम के नवजात की भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह यह अस्पताल संचालित किया जा रहा था, वहां किसी प्रकार का बोर्ड, बैनर या डॉक्टर का नाम तक नहीं लिखा था। यह अस्पताल एक दुकान के अंदर अवैध रूप से चलाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल संचालिका तीन मौतों की खबर फैलते ही अस्पताल बंद कर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें: सपा विधायक कमाल अख्तर ने डीएम को लिखा पत्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की
यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, खुद भी झुलसा: देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत
यह भी पढ़ें: जीआरपी पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा