Advertisment

Moradabad News: मुकदमे के फैसले का दबाव, महिला को मारी गोली

Moradabad News: मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र के मुंडिया मलूकपुर जंगल में सोमवार सुबह एक दंपति पर फायरिंग की गई। महिला को कमर के नीचे छर्रे लगे हैं

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र के मुंडिया मलूकपुर जंगल में सोमवार सुबह एक दंपति पर फायरिंग की गई। महिला को कमर के नीचे छर्रे लगे हैं। घटना उस वक्त हुई जब वीरपुर वरियार निवासी अफजाल अपनी पत्नी नसरीन को दवाई दिलाने बाइक से रामपुर ले जा रहा था।

तलाक के बाद डेढ़ साल पहले उसने गाँव के ही अफजाल से निकाह कर लिया

पीड़िता नसरीन ने बताया कि उसकी पहली शादी वीरपुर वरियार निवासी हबीब से हुई थी लेकिन तलाक के बाद डेढ़ साल पहले उसने गाँव के ही अफजाल से निकाह कर लिया। एक साल पूर्व उसने अपने पूर्व पति हबीब, यासीन और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों पर मुकदमे में फैसला न करने का दबाव था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह नसरीन अपने पति अफजाल के साथ बाइक से रामपुर के पंजाब नगर दवा लेने जा रही थी। मुंडिया मलूकपुर के रास्ते में जंगल के पास हबीब, यासीन और एक अन्य ने घेरकर हमला कर दिया। हबीब ने फायरिंग की, जिससे पीछे बैठी नसरीन घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नसरीन को सीएचसी मूंढापांडे में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मूढापांडे थाने के एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि महिला पर फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: सपा विधायक कमाल अख्तर ने डीएम को लिखा पत्र, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की

यह भी पढ़ें: देवर ने भाभी पर थिनर डालकर आग लगाई, खुद भी झुलसा: देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत

यह भी पढ़ें: जीआरपी पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा

Advertisment
Advertisment
Advertisment