Advertisment

Moradabad: रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता को रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Moradabad: मुरादाबाद रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता संजीव सक्सेना को 34 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया। ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने रात में कार्रवाई की 

author-image
YBN Editor MBD
railway edit

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  मुरादाबाद रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता संजीव सक्सेना को 34 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया। ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने रात में कार्रवाई की 

मुरादाबाद रेल मंडल में चन्दौसी में तैनात सहायक मंडल अभियंता (एडीईएन) संजीव सक्सेना को 34 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। चन्दौसी में देर रात गाजियाबाद से पहुंची केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम ने यह कार्रवाई की। छह सदस्यीय टीम ने इस दौरान मौके से एडीईएन व उसके अधीनस्थ ट्रैकमैन को भी रुपयों संग पकड़ा है। रेलवे में ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई सक्रिय हुई। शुक्रवार की देर रात पहुंची गाजियाबाद से सीबीआई ने चन्दौसी पहुंची। रात में सहायक मंडल अभियंता संजीव सक्सेना अपने कार्यालय में थे। सीबीआई के अनुसार रेलवे के अभियंता ने रिश्वत ली तभी टीम ने पकड़ लिया।

34 हजार की रिश्वत मांगी 

इस दौरान वहां मौजूद ट्रैकमैन को भी गिरफ्तार किया गया। सीबीआई रात भर रेलवे के इंजीनियर व उनके आवास पर डेरा डाले रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने रिश्वत की रकम व भुगतान के लिए रकम से जरुरी सबूत के तौर पर आडियो भी बरामद किया है। रात से आई सीबीआई दोनो को गिरफ्तार कर सुबह दस बजे चन्दौसी से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। ठेकेदार ने एडीईएन के खिलाफ काम के भुगतान के लिए कमीशन मांगने की शिकायत की थी। सीबीआई ने 4 जुलाई को शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायतकर्ता एक निजी ठेकेदार है। उसकी फर्म को 19 जनवरी को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में रेलवे ट्रैक फिटिंग का ठेका मिला था। आरोप है कि इंजीनियर ने ₹17,57,605 रुपये के लंबित भुगतान के लिए 2 प्रतिशत कमीशन यानी ₹34 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे। बिना कमीशन के भुगतान न करने पर ठेकेदार ने गाजियाबाद में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई। देर रात सीबीआई ने जाल बिछाकर मौके से दोनों को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। दोनों को आज शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: धमकी भरे फोन से दहशत में कांग्रेस नेता, एसएसपी से सुरक्षा की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें: गलत बस का चालान काटने वाले अधिकारी पर गिरेगी गाज, आरटीओ ने दिया जांच का आदेश

यह भी पढ़ें:गजरौला में बड़ा हादसा केमिकल लदा कैंटर खंभे से टकराकर पलटा, आग में झुलसकर चालक की मौत

यह भी पढ़ें: संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बोलेरो हादसे में दूल्हे सहित आठ की मौत

Advertisment

Advertisment
Advertisment