/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/gbgbgbgb-2025-07-02-13-12-14.jpg)
सिविल लाइंस थाना Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में प्लॉट बिक्री को लेकर धोखाधड़ी और धमकी का मामला सामने आया है। एक महिला ने पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपी घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे
पीड़िता महताब जहां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2005 में दूल्हा हसन नामक व्यक्ति ने उसके पिता को 100 गज का प्लॉट 40 हजार रुपये में बेचा था। महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी दूल्हा हसन ने उसी प्लॉट का बैनामा एक अन्य व्यक्ति तस्लीम उर्फ बब्लू के नाम करवा दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने महताब जहां की शिकायत पर दूल्हा हसन समेत पांच नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस की गोली से लुटेरा घायल लूट से पहले पकड़े गए आरोपी
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला से मारपीट, जेठानी और बच्चों पर एफआईआर
यह भी पढ़ें:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, मासूम बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें:आईटीआई चयनित अभ्यर्थियों की 8 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि