/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/hhhjj-2025-07-28-12-11-01.jpg)
Photograph: (moradabad)
अगवानपुर चौकी क्षेत्र की एक युवती ने हरथला निवासी युवक पर प्यार और शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अगवानपुर चौकी में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अश्लील वीडियो बना के ब्लैकमेल करता था
युवती ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी पहचान हरथला निवासी युवक से हुई थी। युवक ने पहले दोस्ती की और फिर शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने छिपकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने कहा कि उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी और सामाजिक बदनामी का डर दिखाकर चुप करा दिया। कुछ समय बाद जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने किसी बहाने से उसे एक निजी क्लीनिक ले जाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। अब युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया है और धमकी दे रहा है कि अगर उसने मुंह खोला तो वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देगा।
घटना के बाद मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर अगवानपुर चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच के बाद उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें: मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के थाना नाग़फनी इलाके में बीते शनिवार तड़के बिजलीकर्मी और उसके भाई को लोगों ने चोर-चोर कहकर पीट दिया
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए