Advertisment

Moradabad: मुख्य विकास अधिकारी ने किया बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी

Moradabad: निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय में कई अनियमितताएं सामने आने पर नाराजगी जताई साथ ही कार्य के  प्रति लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कार्य में जल्द सुधार करने के लिए कहा है।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाइबीएन

मुख्य विकास अधिकारी ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाइबीएन संवाददाता  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय में कई अनियमितताएं सामने आने पर नाराजगी जताई साथ ही कार्य के  प्रति लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कार्य में जल्द सुधार करने के लिए कहा है। इस दौरान  उनके जिला विकास अधिकारी ,बीएसए समेत  जिला समन्वयक निर्माण,बालिका तथा जिला समन्वयक एमडीएम,ट्रेनिंग मौजूद रहे। 

अनियमितता मिलने पर जताई नाराजगी

गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी जिला विकास अधिकारी गोविंद बल्लभ पाठक के साथ औचक निरीक्षण  के लिए सुबह 11:30 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंची। जहां निरीक्षण करने पर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विद्यालयों की मान्यता संबंधी प्रकरण खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर लंबित मिली।  इस पर पटल सहायक धर्मेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ सहायक को एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित मामलों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।जिला समन्वयक निर्माण,बालिका हर्षवर्धन के कक्ष में अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए। उन्हें अभिलेख व्यवस्थित ढंग से रखने को कहा गया। वहीं जिला समन्वयक एमडीएम,ट्रेनिंग अखिलेश सागर के कक्ष में रखे अभिलेख भी ठीक प्रकार से नहीं मिले और पत्रावलियों पर कार्य की स्थिति स्पष्ट नहीं थी। जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण संबंधी पत्रावलियों के परीक्षण में प्राप्त धनराशि एवं व्यय का विवरण उपलब्ध नहीं है। इस पर संबंधित समन्वयक को तीन दिन के भीतर पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।सीडीओ ने कार्यालय कक्षों में अभिलेख व्यवस्थित रखने और फर्नीचर को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ी कार्यप्रणाली में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी निर्धारित समय में सुधार सुनिश्चित करें। नहीं कार्रवाई को कोई नहीं बच पाएगा। इसके बाद वह राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया l इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष अनुपस्थित मिलीं और ड्यूटी रजिस्टर में समय 10 बजे के स्थान पर 12 बजे दर्ज पाया गया। सीडीओ ने नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बड़े सहायक को नियमों के विपरीत पुस्तकालय में संबद्ध किया गया है। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एमडीए का बड़ा एक्शन: बिना स्वीकृति प्लाटिंग ध्वस्त, जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment