/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/7uuAhNq1ZcPX9IatKZEd.jpeg)
मुरादाबाद में जागरूकता रैली निकालते बच्चे। Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिवर्तन "दी चेंज" संस्था की ओर से जागरूकता अभियान में एक रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली सिविल लाइन आंबेडकर पार्क से शुरु हो कर कलेक्ट्रेट पर संपन्न हुई। जिसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस अभियान में रैली के दौरान पृथ्वी को प्लास्टिक के दानवों द्वारा कैद किए जाने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। पृथ्वी के रूप में सजे संस्था के सदस्य ने पूथ्वी द्वारा खुद जिला अधिकारी व मंडलायुक्त को दिया एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया। ।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करना
गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर परिवर्तन दे चेंन संस्था के सदस्य आंबेडकर पार्क पहुंचे। संस्था के सस्दयों द्वारा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। जिसमें प्लास्टिक द्वारा पृथ्वी को होने वाले नुकसान को लोगों प्रतीकात्मक रूप से लोगों को प्लास्टिक न उपयोग करने संस्था के सदस्यों द्वारा संदेश दिया। संस्था के परियोजना प्रभारी प्रिंस चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया । स्वयंसेवकों ने पोस्टर के माध्यम से अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक किया । पृथ्वी के रूपे सजे संस्था के सदस्य ने अपने प्रार्थना पत्र में जिला अधिकारी और मंडलायुक्तसे अनुरोध किया कि वे प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं और लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए ।
पृथ्वी की घटती उम्र को बढ़ाने में सहभागी बने।परिवर्तन "दी चेंज" संस्था आगे भी प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाती रहेगी और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए काम करेगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह, नेपाल सिंह पाल , मनोज कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।संस्था की तरफ से परियोजना प्रभारी प्रिंस चौहान, संचार प्रभारी आदित्य कुमार सहित स्वयंसेवक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें: खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)