खेलकूद से होता मानसिक और शारीरीक विकास
राजकीय पॉलिटेक्निक में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आरंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व आकाश में तिरंगे के रंग के बैलून को छोड़कर किया।
यह भी पढ़ें: उचित मुआवजा न मिलने पर भड़के मुरादाबाद के किसान, मिले मंडलायुक्त से
छात्रों में रेस जीतने की लगी रही होड़
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगित में 800 मीटर की रेस बालक और बालिका वर्ग के बीच कराई। जिसमें छात्रों ने एक के बाद एक अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। ऐसे में छात्रों के भीतर केवल जीतने की होड़ लगी हुई थी, लेकिन बालिकाओं की अपेक्षा रेस में बालक आगे रहे। 800 मीटर बालक वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, अनुराग दूसरे व संतोष निसाद तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में उजाला यादव प्रथम, सलौनी पवार दूसरे और सना परवीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। उधर पॉलीटेक्निक ठाकुद्वारा से बालक वर्ग में मोहम्मद सानिव प्रथम, निमस दूसरे और अभिनव तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज साफ रहेगा मौसम, अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस जाएगा तापमान
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम
खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित की गए। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सलौनी कश्यप,रश्मि व रुविना परवीन ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत रुकसाना परवीन,रूपाली,मानवी व मनीषा ने गाया। उधर देश रंगीला पर आराध्या ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिए।
यह भी पढ़ें: धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान
यह रहे मुख्य अतिथि
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि 23 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल गौरव गुप्ता व विशिष्ठ अतिधि के रुप में 24 यूपी बटालियन के लैफ्टिनेंट कर्नल विकास शर्मा रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद और ठाकुरद्वारा के करीब 400 छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट रहे। इस दौरान मुख्यअतिथि ने मार्च पास्ट में उपस्थित छात्रों और एनसीसी कैडेट की सलामी ली। यह मार्च पास्ट मेजर दीपक भारद्वाज की देखरेख में हुई। मुख्य अतिथि कर्नल गौरव गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहकर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारा मानसिक और शरीरिक विकास होता है। बताया कि खेल में कोई हारता है, तो कोई विजय होता है। लेकिन अपनी पूर्ण क्षमताओं से प्रतिभाग करना चाहिए। संस्था के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि व विशेष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा सरकार की मंशा भी "खेलों इंडिया खेलों" के तहत सभी को खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर मेजर मुकेश कुमार,चीएचएम सतीश कुमार,धीरेंद्र सिंह यादव, विकास चौधरी, विभागाध्यक्ष सिविल व डाँ चंद्रशेखर,विनीत कुमार सिंह, संजय यादय,मो० आरिफ, कपिल कुमार,ज्योति गौतम,नितिन चंद्रा, सुभाष चंद्र,अजीत कुमार अग्रवाल, राजेश विश्वकर्मा, महीपाल सिंह, माणिक श्रीवास्तव,सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर का असर, परिवहन निगम में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती लटकी