/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/thana-bilari-2025-09-13-21-39-47.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बिलारी के मोहल्ला अंसारियान निवासी 13 वर्षीय छात्र मोहम्मद अयान नफीस पुत्र अहमद के लापता होने के छह दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। अयान नगर के आजाद पब्लिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था, जो 8 सितंबर को सुबह घर से स्कूल जाने के बाद से लापता है।
पिता नफीस अहमद ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है
घर वालों के अनुसार मोहम्मद अयान सुबह 8 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था l तथा स्कूल प्रशासन ने बताया कि वह स्कूल नहीं पहुंचा l परेशान परिजनों ने रिश्तेदारियों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पिता नफीस अहमद ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने घर से स्कूल के रास्ते और नगर के प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं।अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।छह दिन बीत जाने के बाद भी अयान का पता न चलने से परिजन और रिश्तेदार काफी चिंतित हैं। पुलिस जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिले; बजरंग दल के लोगों ने काटा हंगामा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गोकशी के एक गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़; गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना