/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/ttuu-2025-07-30-15-16-04.jpg)
खेती के लिए ‘अटल कृषि मित्र’ रोबोट Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले के एक होनहार छात्र मोहम्मद अरशद ने खेती को आसान बनाने वाला अभिनव उपकरण तैयार किया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाले अरशद ने ‘अटल कृषि मित्र’ नामक एक रोबोट बनाया है, जो कम लागत में किसानों की मेहनत और खर्च दोनों को कम करेगा। यह रोबोट खेती के कई यंत्रों से जुड़कर विभिन्न कृषि कार्यों में सहयोग करता है।
अरशद ने कहा की किसानो को देख कर मॉडल तैयार किया गया है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/whatsapp-2025-07-30-15-17-14.jpeg)
मोहम्मद अरशद मुरादाबाद के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने यह रोबोट अटल टिंकरिंग लैब की मदद से तैयार किया है। इस रोबोट को ट्रैक्टर, फावड़ा, बीज बोने की मशीन और अन्य उपकरणों से जोड़ा जा सकता है। इससे किसानों को अलग-अलग मशीनें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि एक ही रोबोट से कई काम किए जा सकेंगे। अरशद का कहना है कि उन्होंने यह मॉडल गांव के किसानों को देखकर बनाया है, जो अधिक मेहनत और पैसे खर्च कर खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि इस रोबोट को सोलर पैनल से भी चलाया जा सकता है, जिससे डीजल या बिजली की भी बचत होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य और विज्ञान शिक्षकों ने अरशद की इस उपलब्धि की सराहना की है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि अरशद का यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा, ताकि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा ले सकें।
किसानों के लिए सस्ता विकल्प
‘अटल कृषि मित्र’ रोबोट की लागत अन्य कृषि मशीनों की तुलना में काफी कम है। इसमें मल्टी-फंक्शनल टूल्स को जोड़ा जा सकता है, जिससे यह एक साथ जुताई, बुआई और पानी देने जैसे कार्य कर सकता है।
सराहना और भविष्य की योजनाएं
मोहम्मद अरशद भविष्य में इस रोबोट को और उन्नत बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। उनका सपना है कि भारत के हर किसान के पास ऐसा एक रोबोट हो, जिससे खेती आसान और सस्ती बन सके।
जिले में बढ़ती प्रतिभा की मिसाल
मुरादाबाद जैसे छोटे शहर से निकली यह बड़ी सोच जिले के लिए गौरव की बात है। प्रशासन और शिक्षा विभाग से भी अरशद को सहयोग मिलने की उम्मीद है, ताकि उसका यह इनोवेशन और किसानों तक पहुंच सके।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान