/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/kfmu8Grr56bgUmp2CtIg.jpg)
रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते स्टूडेंटस।
आर एस डी एकेडमी कॉलेज आफ फार्मेसी विभाग में मंगलवार को बी फार्मा एवं डी फार्मा के छात्र-छात्राओं का "स्वागत एवं विदाई समारोह" का आयोजन कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन किया गया। छात्र व छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, एकल सॉन्ग, एकल नृत्य, ग्रुप डांस आदि की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें:असमझ और दूरदर्शी नीति के अभाव में ट्रैफिक पुलिस ने शहर को किया जाम के हवाले
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/NOUCfIsKryKBh283HNoU.jpg)
मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे वह फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी में आए छात्र व छात्राएं। जिन्होंने आज के इस समारोह की शोभा बढ़ाई तो वहीं RSD के निदेशक डॉक्टर विनोद कुमार ने सभी छात्रों को उनके फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी की बधाई दी और अपने आशीर्वचन के माध्यम से कहा कि आप सब भविष्य में एक अच्छे फार्मासिस्ट बने ,मेरी यही कामना है। इससे पहले मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुंभारभ मुख्य अतिथि आरएसडी के निदेशक डॉक्टर विनोद कुमार एवं डॉक्टर जी कुमार, आरएसडी हॉस्पिटल के डॉक्टर गौरव कुमार ,डॉक्टर अजय शर्मा ,डॉक्टर गरिमा शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर मयंक शर्मा ने संयुक्तरूप से किया।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर की सरकार पर भारी पड़े विधायक
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सुप्रियो मैत्री की ओर से किया गया। उन्होंने अपने वचनों के माध्यम से सभी अतिथियों को अवगत किया। इस अवसर पर डॉ संजय मल्होत्रा ,डॉ बीके पाल,अभिषेक शर्मा , डॉक्टर अमित सक्सेना, डॉ पंकज शर्मा,मोहम्मद ओवैद ,अंकित गोस्वामी, नगमा रईस, रितिका पाल, मोहम्मद तय्यब,जसवीर सिंह, लवप्रीत कौर ,लेफ्टिनेंट सुखरानी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम दुकानदारों से खेल रहा है नोटिस-नोटिस