/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/gge0nDwLoaMl4NXAXhFZ.jpg)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
एक दुकान को सील करने में नगर निगम को आखिर मुंह की खानी पड़ी। पहले दुकान को सील की। बाद में विधायक के दबाव में आकर दुकान की सील को तोड़ा। अब एक बार फिर नगर निगम 57 दुकानदारों को नोटिस का फरमान जारी कर दिया है। मगर इस बार के नोटिस नगर निगम ने अंतिम बताया है। साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के भीतर अगर दुकानों के नामांतरण की कार्रवाई को दुकानदारों ने पूरी नहीं की तो उनके दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/WmkPyZf95ZcOjer1pggn.jpg)
यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर की सरकार पर भारी पड़े विधायक
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृत नीति के तहत ऐसे किराएदारों को अपनी किराएदारी को नियमित कराने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अब तक चालीस किराएदारों द्वारा नामांतरण के लिए आवेदन किया जा चुका है। 57 किराएदारों को 30 शिकमी और 27 वारिसान द्वारा अभी तक आवेदन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनाधिकृत रूप से काबिज व्यापारियों को एक सप्ताह का अंतिम नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि इस अवधि में नामांतरण नहीं कराया गया तो दुकानों का आवंटन निरस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:दरोगा के बेटे को पकड़ने में नाकाम मुरादाबाद की पुलिस, लड़कियों पर कार चढ़ाने का मामला
व्यापारियों के समर्थन में आये शिव सैनिक
शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) की बैठक होटल ग्रैंड साईं में हुई, जिसमें बुधबाजार क्षेत्र के व्यापारियों की लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक रितेश गुप्ता व शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने की। व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के लिए विधायक ने शिवसेना का आभार जताया। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि इंसाफ नहीं मिलने तक लड़ाई जारी रखी जाएगी। विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह, शिबू पांडेय, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर, आकाश, भारत अरोरा आदि रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड सात में कब होगा विकास, इंतजार कर रही जनता