/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/vSsiFwmHWyGoONvnP3MT.jpg)
आयुक्त मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह ने बैजनाथ मंदिर, मंडी चौक में प्रसिद्ध समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद खन्ना मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयुक्त ने महापुरुषों के गुणों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज का निर्माण एवं विकास हम सबको मिलकर करना है। सतसनातन संस्कृति विश्व की महान सभ्यताओं में से एक है। इसे संरक्षित एवं सेवा करके ही और शाश्वत रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल
इस दौरान सुरेश जैन, प्रधानाचार्या सुधा, सरदार गुरविंन्दर सिंह, मनोरमा गुप्ता, धवल दीक्षित, अनिल सिक्का, आलोक खन्ना आदि ने लक्ष्मण प्रसाद खन्ना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर अमन कमेटी, जनता सेवक समाज, रंग की एकादशी का जुलूस, राम नवमी कमेटी, रामलीलाओं में असाधारण योगदान दिया। साम्प्रदायिक सौहार्द, ईद मिलन, होली मिलन एवं खत्री समाज के कार्यक्रमों से प्रेम और भाईचारे का संदेश समाज को दिया। यहां पर संजीव गुप्ता, अमित शर्मा, आलोक खन्ना, आचार्य धीरशान्त 'अर्द्धमौनी', सुभाष गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, सरदार गुरविंन्दर सिंह, धवल दीक्षित, अनिल सिक्का, डा०प्रदीप शर्मा, सुनील शर्मा, शिवचरण प्रजापति, प्रेमशंकर, विदित गुप्ता, मेजर राजीव ढल,आलोक खन्ना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार