Advertisment

Moradabad: टाउन हॉल पर चला नगर निगम का बुलडोज़र, अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

Moradabad: मुरादाबाद नगर निगम ने मंगलवार को टाउन हॉल क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

टाउन हॉल क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद नगर निगम ने मंगलवार को टाउन हॉल क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान अस्थायी खोखे, ठेले, दुकानों के बाहर का सामान और पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए।

आम नागरिकों ने निगम की इस कार्रवाई की सराहना की

कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों और पटरी व्यापारियों ने विरोध जताया और मौके पर हंगामा करने लगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और किसी भी अप्रिय स्थिति को टालते हुए कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया। टाउन हॉल क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के चलते यातायात व्यवस्था में भी काफी सुधार देखने को मिला। पैदल राहगीरों और आम नागरिकों ने निगम की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ऐसे कदम नियमित रूप से उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है और इसके लिए नगर निगम द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में यात्री कम माल की ढुलाई ज्यादा,बिना टिकट माल होता है इधर से उधर

यह भी पढ़ें:नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:डिवाइन हॉस्पिटल में लापरवाही से गई जान, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजन भड़के

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment