Advertisment

Moradabad: जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

Moradabad: जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिला चिकित्सालय परिसर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिला चिकित्सालय परिसर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। रैली जिला चिकित्सालय से निकलकर कंपनी बाग में समाप्त हुई। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह रैलियों का आयोजन कर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

संचारी रोगों से बचाव के लिए ली गई शपथ

वाईवीएन
उपस्थित लोगों को संचारी रोगों से बचाव हेतु शपथ ली Photograph: (Moradabad)

इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संचारी रोगों से बचाव हेतु शपथ दिलाई और कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शिक्षा, पंचायती राज, आईसीडीएस, कृषि, उद्यान, खाद्य सुरक्षा समेत कई विभाग इसमें सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सभी विभागों की गतिविधियों की निगरानी जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू होने वाला 'दस्तक अभियान' इस अभियान का एक अहम हिस्सा होगा। इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य मौसमी बीमारियों के लक्षण और बचाव के तरीकों की जानकारी लोगों को देंगी।

Advertisment

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अभियान के माध्यम से साफ-सफाई, पानी उबालकर पीने, पूरी बांह के कपड़े पहनने और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें:घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी

Advertisment

यह भी पढ़ें:बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment