/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/dbg-2025-10-01-10-17-37.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में कोर्ट मैरिज करने वाली विवाहिता नवीता ने पति नवनीत चौधरी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवीता का कहना है कि 2022 में उसकी मुलाकात नवनीत से हुई थी और ढाई साल के संबंधों के बाद 25 जुलाई 2024 को उन्होंने मुरादाबाद उपनिबंधक कार्यालय में कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद दोनों किराए के मकान में रहने लगे। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन बाद में पति का रवैया बदल गया।
नवीता का आरोप है कि उसका पति रीना नाम की युवती से प्यार करता है और उसी से शादी करना चाहता है
नवीता के अनुसार, उसके पिता ने शादी के बाद नवनीत को 3.5 लाख रुपये नकद दिए थे और 50 हजार रुपये जो नवीता को दिए गए थे, वे भी पति ने छीन लिए। इसके बावजूद नवनीत का व्यवहार खराब होता गया। नवीता का आरोप है कि नवनीत ने साफ कहा कि वह रीना नाम की युवती से प्यार करता है और उसी से शादी करना चाहता है। नवीता ने जब नवनीत का मोबाइल देखा तो उसमें रीना के साथ आपत्तिजनक फोटो और चैट मिलीं। नवीता के अनुसार, जब उसने रीना से फोन पर बात की तो रीना ने गाली-गलौज कर धमकी दी कि अगर नवनीत को नहीं छोड़ा तो उठवा देगी।
नवीता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हुई तो नवनीत ने जबरन दवाइयां खिलाकर ढाई महीने का गर्भ गिरवा दिया। अब नवनीत शादी तोड़ने का दबाव बना रहा है ताकि वह रीना के साथ संबंध बना सके।
नवीता का कहना है कि ससुराल पक्ष ने भी गाली-गलौज की और धमकी दी कि पति के साथ रहने के लिए 40 लाख रुपये दहेज चाहिए। सास-ससुर ने कहा कि वे कोर्ट मैरिज नहीं मानते और नवीता उनकी जाति की नहीं है।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि नवीता की तहरीर पर नवनीत चौधरी समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज