/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/hhhhooo-2025-07-14-13-53-14.jpg)
पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी और अमरोहा से पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने मुरादाबाद दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग, संविधान की अनदेखी और समाज में विभाजन की राजनीति फैलाने के गंभीर आरोप लगाए।
पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाया
दानिश अली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की गरीब जनता को लाइन में लगाने की आदत है। पहले नोटबंदी कर लाइन में लगाया अब वोटबंदी करके जनता को फिर लाइन में खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस को संविधान में विश्वास नहीं है और वे देश में मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं। पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार पर चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटों में धांधली की थी और अब बिहार में भी वैसा ही करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि प्रधानमंत्री अपनी डिग्री नहीं दिखा रहे और गरीबों से माता-पिता के प्रमाणपत्र मांगे जा रहे हैं।
कांवड़ यात्रा को लेकर भी दानिश अली ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस धार्मिक यात्रा का राजनीतिकरण कर रही है और बहुसंख्यक समाज का तुष्टीकरण कर रही है। “कांवड़ यात्रा के नाम पर मांस की दुकानें बंद कराई जा रही हैं और शराब की दुकानों को सिर्फ तिरपाल से ढककर खानापूर्ति की जा रही है। यह संविधान की भावना के खिलाफ है।” उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल बंद करने के फैसले की आलोचना की और कहा कि यह शिक्षा के अधिकार के साथ अन्याय है। अंत में उन्होंने कहा राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जिसके साथ अन्याय होता है। हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप
यह भी पढ़ें: युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार
यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा
यह भी पढ़ें: श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़