Advertisment

Moradabad: कांग्रेस पार्टी ने संगठन की मजबूती पर दिया बल

मुरादाबाद शहर कांग्रेस की पहली बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी व अन्य वरिष्ठ नेताओं संग कमेटी में नामों पर मंथन किया गया। तय हुआ कि अगले चुनाव से पहले शहर में बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा किया जाएगा।

author-image
Anupam Singh
एडिट
CONGRESS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद शहर कांग्रेस की पहली बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी व अन्य वरिष्ठ नेताओं संग कमेटी में नामों पर मंथन किया गया। तय हुआ कि अगले चुनाव से पहले शहर में बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस में हर माह की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में हुई बैठक में कमेटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया। चौमुखापुल पर हुई बैठक में शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी के अलावा पूर्व अध्यक्ष, तमाम वरिष्ठ नेता व सक्रिय कार्यकर्ता और पार्षद मौजूद रहे।

15 मई तक शहर की कमेटी का होगा गठन

बैठक में संगठन को लेकर जिम्मेदार व पुराने नेताओं ने प्रस्ताव व सुझाव रखे। शहर अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने शहरी क्षेत्र में हर दस वार्ड में एक मंडल अध्यक्ष की तैनाती पर जोर दिया है। दस मई तक कमेटी का प्रस्ताव प्रदेश कमेटी को भेजेंगे। 15 मई तक कमेटी का गठन होगा। 15 जुलाई तक वार्डों की कमेटी का गठन किया जाएगा। अध्यक्ष जुनैद इकराम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर काम करना होगा। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अहमद खां, वरिष्ठ नेता असद मौलाई, फहीम मिर्जा, अनुभव महरोत्रा, मुशाहिद चौधरी, मुर्सलीम, पार्षद मोअज्जम, कमर सलीम, मो. नसीम के अलावा मो. रेहान, नाजिम, अनुराग शर्मा,अशोक कपूर, अफसर खां, मो. राशिद, शरीफ घोसी, हाजी कासिम, नजाकत ठेकेदार,गौसिया साबिर, सोनी सैफी, शानू शम्सी रहे।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi moradabad news moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment