Advertisment

Moradabad: अहमदाबाद विमान हादसे पर कांग्रेसियों ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Moradabad: नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष के कार्यालय पर अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत पर  शोक सभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पूर्व नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी  की अध्यक्षता में एक आपात शोक सभा का आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

नगर अध्यक्ष के कार्यालय में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  ठाकुरद्वारा  में अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत पर कांग्रेसियों  ने शोक जताया। पूर्व नगर अध्यक्ष  की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दुखद घड़ी में समाज को एकजुट होकर संवेदना प्रकट करनी चाहिए

नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष के कार्यालय पर अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत पर  शोक सभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पूर्व नगर अध्यक्ष शमीम चौधरी  की अध्यक्षता में एक आपात शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शमीम चौधरी  ने कहा कि यह हादसा बेहद हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घड़ी में समाज को एकजुट होकर संवेदना प्रकट करनी चाहिए। हम सभी का मानवीय कर्तव्य है कि हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों। शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सलमा आगा,  शरीफ आजाद,अब्दुल्ला अंसारी, नाजिम गांधी, मोहम्मद दीन,  रईस मास्टर, इंतेज़ार क़ुरैशी, यासीन क़ुरैशी, हाजी मुस्तकीम, शरीफ अहमद,पप्पू, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा

Advertisment

यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना के बाद मुरादाबाद में 73 करोड़ का जीएसटी घोटाला, जांच में जुट अधिकारी

Advertisment
Advertisment