Advertisment

Moradabad News: गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर निर्माण कार्य: 2 से 5 दिसंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

Moradabad News: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर घाघरा घाट, चौका घाट एवं बुढ़वल स्टेशन के बीच तीन रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते 2 से 5 दिसंबर 2025 तक मुरादाबाद मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर घाघरा घाट, चौका घाट एवं बुढ़वल स्टेशन के बीच तीन रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते 2 से 5 दिसंबर 2025 तक मुरादाबाद मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। गोंडा-सीतापुर रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 55091 को 4 दिसंबर और सीतापुर-गोंडा रूट की 55092 को 5 दिसंबर को निरस्त किया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या 15212, 15532 और 15652 को रोजा-सीतापुर-गोंडा-गोरखपुर-छपरा-बल्थरा रोड-गोंडा–मनकापुर-रोजा–लखनऊ–बाराबंकी–अयोध्या कैंट–मऊ के रास्ते संचालित किया जाएगा। इन ट्रेनों का मऊ, सीतापुर, बल्थरा रोड और गोंडा स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।

विलंब से चलने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या 15653 (गुवाहाटी-जम्मूतवी) को 90 मिनट, 55091 को 75 व 105 मिनट तथा 15098 और 15530 को क्रमशः 45 और 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

यात्री सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकतें हैं ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने ली एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले

यह भी पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को ढेर करने वाली मुठभेड़ के बाद एसएसपी का भव्य सम्मान समारोह

Advertisment
Advertisment
Advertisment