Advertisment

Moradabad News: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार

Moradabad News: यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए की। पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन्स पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए की।

हनी ट्रैप में फंसाकर गैंग के सदस्यों ने 1 लाख 60 हजार रुपये वसूले और धमकियां दीं।

मामला उस समय सामने आया जब वादिया फारिया निवासी जिला सम्भल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति असीम अहमद को सोची-समझी साजिश के तहत हनी ट्रैप में फंसाकर गैंग के सदस्यों ने 1 लाख 60 हजार रुपये वसूले और धमकियां दीं। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा नंबर 786/2025 बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया।

शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश देती रही। मुखबिर की सूचना पर 21 नवंबर को पुलिस ने वसीम उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी मुस्कान, निवासी चक्कर की मिलक थाना सिविल लाइन्स (हाल निवासी मुगलपुरा) को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से सीधे-सादे लोगों को जाल में फंसाता था। महिला सदस्य पहले बातचीत कर भरोसा बनाती थीं, फिर व्यक्ति को होटल या कमरे पर बुलाया जाता था। वहां पहले से मौजूद साथी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लेते और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।

पुलिस अब गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है

इसी तरीके से शाहबाज और उसकी पत्नी सबा उर्फ अलसबा के साथ मिलकर असीम अहमद को फंसाया गया। उससे 1 लाख 60 हजार रुपये ठगे गए, जिसे आरोपियों ने आपस में बांटकर खर्च कर दिया। गिरफ्तार वसीम उर्फ मुन्ना पर दहेज, चोरी, गैंगस्टर, एनडीपीएस सहित कई गंभीर मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तीसरी शादी करने का आरोप

यह भी पढ़ें: एकता पदयात्रा के दौरान नोकझोंक, भाजपा नेताओं में तनाव

यह भी पढ़ें: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस

यह भी पढ़ें: जाम से मुक्ति के लिए 65 प्राइवेट पार्किंग चिह्नित; नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम

Advertisment
Advertisment