/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/t78-2025-11-21-14-08-41.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद। मुंडापांडे थाना क्षेत्र में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी
जानकारी के अनुसार, कमरुई कत्तई के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने यह हादसा उस समय हुआ, जब बाइक पर सवार दो व्यक्ति रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु से वापस अपने घर उमरी जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने घायल अवस्था में पड़े दोनों व्यक्तियों को देखकर उनके परिजनों को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल खेमपाल को तुरंत मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक के परिवार में तीन बच्चे—एक पुत्र अजय और दो पुत्रियां हिमांशी और कविता हैं। मृतक सीमेंट के माल गोदाम में पिकअप चलाने का काम करता था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुंडापांडे थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तीसरी शादी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: एकता पदयात्रा के दौरान नोकझोंक, भाजपा नेताओं में तनाव
यह भी पढ़ें: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)