/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/7u7u-2025-11-20-10-43-45.jpg)
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान एसएसपी द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आसिफ और उसके साथी दीनू पर की गई सफल मुठभेड़ के उपरांत दिया गया। मुठभेड़ में दोनों अपराधियों को ढेर कर पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत संदेश दिया।
मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की चलाई गोली एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी
समारोह में एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने कहा कि एसएसपी ने जांबाजी का परिचय देते हुए अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों की चलाई गोली एसएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, लेकिन ईश्वर की कृपा से उनके प्राण सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देशों के अनुसार गलत कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्यक्रम में एसएसपी को स्मृति-चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक सक्सेना एड., कुलभूषण सक्सेना एड., संजीव सक्सेना एड., अनुराग सक्सेना एड., गौरव भटनागर एड., प्रदीप कुमार सक्सेना एड., अमित सक्सेना एड., सुयेश भटनागर एड., अक्षय श्रीवास्तव, गिरीश सक्सेना, शिवोत्तर सक्सेना, अरविंद सक्सेना, बी. के. सक्सेना, अरुण सक्सेना, सुनील भटनागर, दिलीप भटनागर सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तीसरी शादी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: एकता पदयात्रा के दौरान नोकझोंक, भाजपा नेताओं में तनाव
यह भी पढ़ें: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)