Advertisment

मुरादाबाद नैनीताल हाइवे पर कंटेनर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा,महिला और मासूम की मौत

मुरादाबाद नैनीताल स्टेट हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां तेज रफ़्तार कंटेनर ने बाइक टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपत्ति ओर दो बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला तबस्सुम और उसके दो साल के मासूम शाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

author-image
Anupam Singh
िहीर

हादसे के बाद नैनीताल हाईवे पर लगी लोगों की भीड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर पिछले तीन माह से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।  जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों को प्रति जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। हर रोज सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद नैनीताल स्टेट हाइवे का है,जहां दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां तेज रफ़्तार कंटेनर ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपत्ति ओर दो बच्चे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला तबस्सुम और उसके दो साल के मासूम शाद ने मौके पर ही दम तोड दिया। बाइक सवार यूनुस और बड़ा बेटे फुरकान को पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 


डिलारी थाना क्षेत्र आलियाबाद निवासी युनुस अली रविवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से सवार होकर भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था। शादी में शामिल होने इन लोगों को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सिरसखेड़ा जाना था। जैसे ही ये लोग भोजपुर थाना क्षेत्र सिरसवां दौराहा पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में  महिला तबस्सुम (26) और उसकी गोद में मौजूद शाद (2) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर भीड़ इकट्ठा हो गई। 

घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की सूचना पाकर भोजपुर थाना प्रभारी शरद मालिक मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, और महिला व उसके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के पुलिस ने यातयात को सुचारू करवाया।  हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक ओर  कंटेनर सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।


थाना प्रभारी शरद मालिक ने आलियाबाद निवासी युनुस अली अपने परिवार संग रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने जा रहा था। M.I अस्पताल के पास कंटेनर रौंद डाला है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। चालक और कंटेनर को हिरासत में ले लिया गया है। परिवार को ओर से अभी किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Pehalgam Terror Attack : मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों के भी बच्चे, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब बना

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

muradabad moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment