/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/gge0nDwLoaMl4NXAXhFZ.jpg)
नगर निगम में भ्रष्टाचार होना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर इस बार दो कर्मचारी पकड़ में आ गये। जिसे नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निलंबित होने वाले कर्मचारियों में वरिष्ठ लिपिक गीता सक्सेना और लिपिक शैलेन्द्र कौशल शामिल हैं। शैलेन्द्र कौशल को रिश्वतखोरी के आरोप में दोषी पाया गया है। यह रिश्वत किस तरह की थी और किस प्रकार से लेनदेन किया गया है। निलंबन के दौरान यह कर्मचारी किस विभाग से संबंद्ध रहेंगे। किस तरह से कार्य करेंगे। इसकी जानकारी लेने का प्रयास नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से किया गया। मगर उनका फोन नहीं उठा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का अखिलेश यादव पर हमला
यह भी पढ़ें: Moradabad: शिवसैनिको ने भरी हुंकार हरिहर मंदिर में जल चढ़ाएंगे अबकी बार, पुलिस ने रोका
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि : मुरादाबाद में भोर से जलाभिषेक शुरू