/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/uejEIGik0hLnbkDqm29M.jpg)
मुरादाबाद के 84 घंटा मंदिर में जल अभिषेक करते श्रद्धालु ।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे लाखों श्रद्धालुओं ने देवों के देव महादेव के शिवलिंग पर भोर से जलाभिषेक करना शुरू कर दिया है। मंदिरों और शिवालयों में चारो तरफ हर-हर महादेव के नारे लग रहे हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मुरादाबाद में 84 घंटा मंदिर और झारखंडी महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो गया। इसी तरह सत्य हरिशचंद्र मंदिर पर श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं। कांठ रोड पर जय बाबा बर्फानी समिति की ओर से शिविर लगाया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षों से लगातार कांवड़ियों की सेवा की जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/LJn25NsxLWSZ3JNJD5tl.jpg)
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद डीपीआरओ को सीडीओ ने लगाई लताड़
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड 31ः नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा भुगत रही जनता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/HS6NrxY01PJ2kjXwcZYY.jpg)
यह भी पढ़ें:मरकज से फतवा लाने में सफल हुए, जानें कौन होंगे शहर के इमाम
यह भी पढ़ें:Moradabad: शहर की सरकार पर भारी पड़े विधायक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/3NUJIAMQKgbkTYW2BkAg.jpg)
यह भी पढ़ें: Moradabad: धड़ल्ले से बेची जा रही है प्राइवेट पब्लिशरों की किताबें,अभिभावकों की जेब पैर कैंची