/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/lqfrnpNqpisydOMXQ0Sd.jpg)
वार्ड-22 की टूटी सड़क और जलभराव
महानगर स्मार्ट सिटी तो बन गया मगर शहर का विकास सही से नहीं हो सका है अभी भी शहर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यहां पड़ी गंदगी कूड़े के ढेर टूटे सड़कें लोगों के लिए समस्या बनकर उभरी है।
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 22 का जायजा लिया, तो यहां वार्ड में घुसते ही जगह-जगह सड़के उखड़ी पड़ी थी और संकरी गलियों में नालियां चौंक पड़ी थी। अब लोगों को गंदगी के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: त्योहार से पहले सो गया है आबकारी विभाग,पुलिस कर रही छापेमारी
समस्याओं के बीच असहाय क्षेत्र के निवासी
दरअसल वार्ड 22 अभी भी विकास की राह देख रहा है। यहां ना तो सरकारी तंत्र और ना ही स्थानीय पार्षद विकास कर सकें।अब रामलीला ग्राउंड के पास लोगों को टूटी सड़कों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं यहां नालियां चोक पड़ी हैं। वहीं विकास नगर रोड पर सफाई कर्मी नियमित रूप से साफ सफाई करने नहीं आते हैं, जिस वजह से लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। फिलहाल स्थानीय लोगों को पार्षद की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की माने तो चुनाव जीतने के बाद से पार्षद झांकने तक नहीं आया है। यही वजह है कि लोगों को समस्याओं के बीच ही जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/E3R2G9VI29JbISfK0RKm.jpg)
स्थानीय निवासी कमल सिंह चौहान का कहना है कि रामलीला ग्राउंड के पास सड़क तोड़ कर डाल दी है, जिस वजह से आए दिन किसी न किसी के चोट लगती रहती है। घरों के आगे की नालियां चौंक पड़ी है। सफाई कर्मी साफ नहीं करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/s6RbP2YwICHXWdHtTKzB.jpg)
स्थानीय निवासी एसएन झा का कहना है कि नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं आते हैं हम लोगों को अपने घरों के आगे की साफ सफाई खुद करनी पड़ती है। कई बार पार्षद के बाद शिकायत लेकर गए वो आश्वासन देकर भगा देते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/OTsqBwbGl7XOrptSpcbm.jpg)
स्थानीय निवासी राजू का कहना है कि हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है। बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/86UeHze5CtWON679ow4b.jpg)
दुकानदार तस्लीम का कहना है कि सफाई कर्मी कई कई दिन पर आते हैं। नियमित रूप से सफाई नहीं होती है दुकान के आगे गंदगी का ढेर लगाकर चले जाते हैं। उसके बाद हफ्तों तक गंदगी को नहीं उठाया जाता है।जिम्मेदार को हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:गैंग रेप पीड़िता से मिलने के लिए सपा सांसद को पार्टी के आदेश का इंतजार
पार्षद सरोज सैनी के पति से जब बात की तो उनका बर्ताव सही नहीं पाया गया। जब उनसे क्षेत्र के विकास के कार्यों के बारे में पूछा गया तो वो भड़क गए। अब ऐसे ही लगाया जा सकता है जब यह भारत की टीम से उन्होंने वार्ता की तो उनका भरतब ऐसा रहा तो स्थानीय लोगों के लिए कैसा बर्ताव होता। क्षेत्र में काम नहीं हुई इसलिए वह बार-बार बताने से बचते रहे। अंत में उन्होंने बताया की डेढ़ से दो करोड़ के प्रस्ताव कर दिए हैं। जल्द ही वार्ड में कार्य शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मुसलमान होली खेलकर देंगे भाईचारे का पैगाम