/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/adalat-2025-10-10-12-17-53.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद की विशेष पॉक्सो अदालत ने नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म मामले में दोषी सलमान को 20 साल की कैद और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि उसके सहयोगी फैजान को चार साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सलमान ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे यातनाएं दीं
यह मामला 8 नवंबर 2011 का है, जब पीड़िता के पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सलमान और फैजान उसे और उसकी छोटी बहन को अगवा कर ले गए थे। बाद में सलमान ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे यातनाएं दीं।
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सलमान को 20 साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि फैजान को चार साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है l
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक
यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट
यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग
यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार