Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में गोकशी गैंग का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मूंढापांडे के गांव सिरसखेड़ा के रहने वाले हैं

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

पुलिस गिरफ्त में आरोपी Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सिरसखेड़ा के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौवध में इस्तेमाल होने वाले औजार, प्लास्टिक के कट्टे और मीट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के उपकरण बरामद किए हैं।

रात में लावारिस घूमते गोवंशीय पशुओं को पकड़कर जंगल में नृशंसता से काट देते थे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात में लावारिस घूमते गोवंशीय पशुओं को पकड़कर जंगल में नृशंसता से काट देते थे। इसके बाद मीट को घर ले जाकर रख देते थे, जहां महिला टीम मीट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर काले रंग की पॉलीथिन में पैक करती थी। ये पैकेट मीट की दुकानों पर सप्लाई किए जाते थे।

मूंढापांडे पुलिस ने इस मामले में पहले ही 2 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस टीम पर हमला करने वाली महिलाओं समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें आकिल पुत्र जाकिर, मुर्सलीन पुत्र जाकिर, जाकिर पुत्र जाबिर, नौशे अली पुत्र सरदार अली और भूरी पत्नी जाकिर शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि जाकिर के परिवार की अन्य महिलाएं भी इस केस में वांटेड हैं, लेकिन पुलिस दबिश के दौरान वे घर से भाग निकलीं। पुलिस अब उनकी तलाश में छापामारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है l

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment