Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में गोकशी की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होकर गिरफ्तार

Moradabad: थाना कटघर पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गोकशी की साजिश रच रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

बदमाश पुलिस की गोली से घायल Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना कटघर पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गोकशी की साजिश रच रहे दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार और गोकशी के भारी मात्रा में औजार बरामद हुए हैं।

गोकशी की साजिश नाकाम

घटना शाहबाद रोड की है, जहां चेकिंग के दौरान लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों के पैरों में गोली मारकर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुन्ना पुत्र आमिर अहमद और नफीस अली पुत्र वाहिद अली, निवासी जाहिद नगर करुला के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि दोनों संभल के गगन जंगल में गोकशी करने जा रहे थे।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और गोकशी के औजार बरामद किए गए हैं। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: घर से मार्कशीट लेने निकली युवती लापता, पड़ोसी युवक पर अपहरण का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें: बाइक सवार दबंग ने की डिलीवरी बॉय की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment
Advertisment