Advertisment

Moradabad News: त्योहारों पर घर जाने वालों की भीड़, रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था का आलम

Moradabad News: दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर घर जाने वालों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। गोरखपुर, वाराणसी, पटना समेत पूरब की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर घर जाने वालों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। गोरखपुर, वाराणसी, पटना समेत पूरब की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। नियमित ट्रेनों में पहले ही नो रूम की स्थिति थी, अब फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी पूरी तरह भर चुकी हैं।

ट्रेनों में सीट न मिलने से अब बसों में भीड़ बढ़ गई है

मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी तक सभी कोच फुल हैं। कुछ ट्रेनों में तो रीग्रेट की स्थिति बन गई है। यात्रियों के अनुसार, 15 दिन पहले तक फेस्टिवल स्पेशल में सीटें मिल रही थीं, लेकिन अब एक भी टिकट कंफर्म नहीं हो पा रही। ट्रेनों में सीट न मिलने से अब बसों में भीड़ बढ़ गई है। लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरिद्वार, अलीगढ़ समेत अन्य शहरों को जाने वाली बसें पूरी भरकर चल रही हैं। दिल्ली, देहरादून, गाजियाबाद से आने वाली बसें भी खचाखच भरी आ रही हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, छठ पूजा तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं है। यात्रियों को अब बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। मुरादाबाद में पढ़ने वाले छात्र और नौकरीपेशा लोग किसी भी तरह घर पहुंचने की जद्दोजहद में हैं।

यह भी पढ़ें:शादी के पांच दिन बाद लटका मिला युवक का शव , मचा हडकंप

यह भी पढ़ें:डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया रामलीला ग्राउंड: मुरादाबाद में दीपोत्सव

Advertisment

यह भी पढ़ें: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3766 लीटर सरसों का तेल जब्त

यह भी पढ़ें: आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठा - उठाकर पटका; हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment