/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/fgh-2025-09-09-21-39-18.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद पुलिस ने खुद को कस्टम अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला ठग को। गिरफ्तार किया है । महिला ठग ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर मुरादाबाद की एक महिला से 94 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की थी।
पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने 31 अगस्त को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई
आरोपी महिला ने पीड़िता को अमेरिका से पार्सल भेजने का झांसा दिया और बाद में खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पार्सल में कीमती सामान होने की बात बताकर मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी। इस तरह उसने पीड़िता को धमका कर अलग अलग खातों में 94 लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने 31 अगस्त को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थाना पुलिस को ठग महिला की दिल्ली में लोकेशन मिली
साइबर थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत कर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। साइबर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। साइबर थाना पुलिस को ठग महिला की दिल्ली में लोकेशन मिली। जिसके बाद पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। पुलिस ने आरोपी महिला कोनसम सुनीता को दिल्ली से गिरफ्तार किया कर लिया। महिला के पास से 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 1 पासबुक, 6 सिमकार्ड और 20,570 रुपये बरामद किए गए हैं।
महिला के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं
आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने साइबर फ्रॉड का काम सीखा था और पूर्वोत्तर के लोगों के बैंक खातों का अरेंजमेंट करने का काम करती थी। महिला ने मेट्रिमोनी के जरिए पीड़ित महिला से अपने अलग अलग खातों में 95 लाख 78 हजार लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। महिला के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं।
आरोपी महिला ने बताया कि आरव सिंह नामक व्यक्ति ने पीड़िता को अमेरिका से पार्सल भेजने का झांसा दिया था और बाद में खुद को कस्टम अधिकारी बताकर ठगी की थी। आरव सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है।
आरोपी महिला ने बताया कि वह एक गैंग के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड का काम करती थी। गैंग के सदस्य अलग-अलग लोगों को ठगते थे और पैसे की निकासी करते थे।
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए साइबर फ्रॉड का काम करने लगी थी
मुरादाबाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना की है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने उत्तमनगर में एक लड़के से मुलाकात की थी, जिसने उसे साइबर फ्रॉड का काम सिखाया था। महिला ने बताया कि वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए साइबर फ्रॉड का काम करने लगी थी। पुलिस गिरफ्त में आई आरोपी महिला कोनसम सुनीता पुत्री कोनसम जॉन निवासी मकान नंबर 316 गली नंबर 2 ओम विहार फेज-1 उत्तम नगर दिल्ली, स्थाई पता... गांव- चापिकारोंग, पुलिस स्टेशन चंदेल जिला चंदेल मणिपुर, की रहने वाली है ।
यह भी पढ़ें: क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें: मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें: अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा