/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/jmjm-2025-06-27-11-43-48.jpg)
साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए तीन लाख Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कटघर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पीतलनगरी स्थित बलदेवपुरी निवासी अधिवक्ता प्रशांत शर्मा की बेटी श्रद्धा शर्मा के खाते से साइबर अपराधियों ने तीन लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़िता को जब सात मई की रात खाते से रकम निकलने की जानकारी हुई, तो उसने तत्काल बैंक और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार, श्रद्धा के खाते से रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई, जिनमें बिहार, अहमदाबाद सहित देश के अन्य स्थानों के बैंक खाते शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने किसी तकनीकी माध्यम से खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर कटघर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी टीम की मदद से ट्रांजैक्शन डिटेल्स खंगाल रही है और संबंधित बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या वेबसाइट पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश