/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/yhyhyh-2025-08-08-07-20-22.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। लगातार बारिश से मुरादाबाद-रामनगर हाईवे की हालत खस्ताहाल हो गई है। रामपुर दोराहा से लेकर भोजपुर तक सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से यात्रियों और वाहन चालकों का निकलना भी मुश्किल हो गया है।
दोपहिया वाहन सवारों को हर कदम पर दुर्घटना का खतरा
स्थानीय लोगों के अनुसार, पानी में डूबे गड्ढों का अंदाजा लगाना नामुमकिन है, जिससे आए दिन वाहन चालक असंतुलित होकर गिर रहे हैं। भारी वाहन भी रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हैं। खासकर दोपहिया वाहन सवारों को हर कदम पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
यात्रियों का कहना है कि इस हाईवे पर सफर अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। उन्होंने सड़क की तुरंत मरम्मत कर सुरक्षित यातायात बहाल करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:फर्जी पत्र और कार से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने किया मुरादाबाद में लेजर शो और वेस्ट म्यूजियम का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:आराम छोड़कर निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अचानक पहुंचे RTC
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा