Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में 21 साल पुराने हत्या मामले में दानिश को आजीवन कारावास: उधार के 2,500 रुपये मांगने की रंजिश में हुई थी हत्या

Moradabad: मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके के मुगलपुरा के गुइयां बाग में 19 अक्टूबर 2004 को हुई हत्या के मामले में आरोपी दानिश को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में 21 साल पुराने एक हत्या मामले में अदालत ने अहम फैसला सुनाया है। मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके के मुगलपुरा के गुइयां बाग में 19 अक्टूबर 2004 को हुई हत्या के मामले में आरोपी दानिश को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

19 अक्टूबर 2004 की रात आरोपियों ने मोहम्मद अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी 

मुगलपुरा इलाके के गुईयां बाग के रहने वाले मृतक मोहम्मद अनवर ने वसीम को 2,500 रुपये उधार दिए थे।  पैसे वापस मांगने पर वसीम, दानिश और शानू ने मोहम्मद अनवर से रंजिश रखी। 19 अक्टूबर 2004 की रात आरोपियों ने मोहम्मद अनवर पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई फायर किए। जिससे उनकी मौत हो गई।

एडीजे-दो कृष्ण कुमार की अदालत में सुनवाई हुई

जिसके बाद मोहम्मद आजम (मृतक के भाई) ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। एडीजे-दो कृष्ण कुमार की अदालत में सुनवाई हुई, अदालत ने दानिश को दोषी माना और आजीवन कारावास के साथ 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया। एक अन्य आरोपी शानू को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया, जबकि तीसरे आरोपी वसीम की फाइल दूसरी अदालत को भेज दी गई है। 

Advertisment

एडीजीसी ब्रजराज सिंह ने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अहम फैसला सुनाया और दानिश को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें:गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश,

Advertisment
Advertisment