/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/scholership-edit-2025-07-07-21-04-41.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तुलिका शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है।
छात्रवृत्ति आवेदन 10 जुलाई से 20 दिसंबर तक
शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटा तैयार करने की तिथि 7 जुलाई से 25 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा फीस सत्यापन 8 जुलाई से 5 दिसंबर तक किया जाएगा। छात्रों का ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 20 दिसंबर 2025 तक होगा।त्रुटिपूर्ण आवेदन सुधारने की प्रक्रिया 23 से 28 जनवरी 2026 तक चलेगी। छात्रों को हार्डकॉपी और संलग्नक 24 दिसंबर 2025 तक संस्थाओं में जमा करने होंगे।
संस्थाओं को आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन और अग्रसारण 11 जुलाई से 10 जनवरी 2026 तक करना होगा। अधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों और छात्रों से समय सीमा के भीतर कार्यवाही पूरी करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:ताजियेदारों का हौसला बारिश पर भारी, मुरादाबाद में भीगते हुए निकला जुलूस
यह भी पढ़ें:खोखे के बदले नोट, मुरादाबाद में फुटपाथ हुए नीलाम
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद अवंतिका कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूटी, स्कूटी सवार बदमाश फरार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव