/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/BlP0aeKeV4Seu93xvSAV.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं ।
दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य सीमा रानी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजन की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत सुनाकर किया। इस दौरान शिविर में प्रदर्शनी भी लगाई गई।
यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार
पोस्टर की लगाई गई प्रदर्शनी
शिविर के सप्तम दिवस के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने हाथ से बाल हैंगिंग, डलिया,रबर,बैंड,अखबार से बनाई गई। साइकिल, फूलों के गुलदस्ते सजाए गए। पोस्टर व लड़ियो की प्रदर्शनी भी लगाई। द्वितीय सत्र समापन के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमाकांत गुप्त, विशिष्ट अतिथि संतोष रानी गुप्ता,आजीवन सदस्य दयानंद आर्य, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्रबंधक सुशीला देवी आर्य मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर किया गया। स्वयं सेविकाओं ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प
स्वंय सेविकाओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर बांधा समा
पलक कश्यप ने सरस्वती वंदना व नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। सुस्वागतम गीत सोनिया,कोमल, कल्पना की ओर से प्रस्तुत किया गया। स्वयं सेविका खुशी दयाल ने होली नृत्य करके सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। अतिथियों ने स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया और जीवन में आगे बढ़ने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ छाया रानी,विदुषी यादव आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मधुमक्खी पालन योजना के तहत यह किसान हुआ मालामाल, ऐसे करें शुरूआत