Advertisment

Moradabad: यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प

प्रदेश सरकार की और से वर्ष 2025-2026 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में राहत देने का प्रयास किया गया। किसान,युवा, महिलाएं, सभी के लिए बजट में स्थान दिया गया है, जिससे सभी लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

author-image
Anupam Singh
dfd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

प्रदेश सरकार की और से वर्ष 2025-2026 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में राहत देने का प्रयास किया गया।किसान,युवा, महिलाएं, सभी के लिए बजट में स्थान दिया गया है। किसान जहां सिंचाई सुविधा से निशुल्क होने और महिलाएं स्वावलंबी बनने व युवा रोजगार के क्षेत्र में बजट से खुश नजर आए। वही लोगों का कहना है शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, सड़क, की सुविधाएं भी रफ्तार पकड़ेगी।

यह भी पढ़ें : Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार

कि
अभिषेक  सिंह

अधिवक्ता अभिषेक सिंह ने कहा कि सरकार के बजट से इस बार खासकर किसान,युवा,महिलाएं और व्यापारियों को राहत मिलेगी। किसानों को सब्सिडी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार को लेकर सरकार की मंशा प्रशंसनीय है। युवाओं के लिए नई नौकरियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के कदम की सरहना करते हैं। योगी सरकार के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा,रोज़गार बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में उठाए गए कदम से निश्चित ही उत्तम प्रदेश बनेगा ।

किकअक
अभिनव अग्रवाल

सीए अभिनव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के चौथा बजट में ‘जन हित' का बजट है, जिसे जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जैसे जीरो पॉवर्टी अभियान के माध्कायम से प्रत्येक गांव से निर्धनतम परिवारों को चिन्हित कर उनकी आय को 1,25,000 रुपये प्रति वर्ष तक ले जाना है। वहीं रोजगार सृजन: मनरेगा, कौशल विकास मिशन, युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए बटम विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 4 परसेंट आवंटित किए गए है, जिसमें पेंशन, छात्रवृत्ति, आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  डीआईजी दफ्तर में तैनात एएसआई और उसके दोस्त के खाते 20 लाख रुपये पार

Advertisment
कि
सीमा रस्तौगी

शिक्षिका सीमा रस्तोगी ने कहा कि योगी सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रख बजट पेश किया है। इस बजट से खासकर किसानों,महिलाओं और व्यापारी को काफी राहत मिलेगी। सरकार ने जो आमजन के बारे में सोचा है प्रशंसनीय हैं ।इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा,रोज़गार के लिए भी बजट ध्यान दिया गया है। वहीं बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में अच्छे कदम उठाए गए हैं।        

कि
प्रियंका सिंह

सीएनएन एकेडमी कि डायरेक्टर प्रियंका सिंह ने बताया कि योगी सरकार का बटज महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं की नौकरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट में किसान,बिजली,शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस बजट से हर वर्ग के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: मधुमक्खी पालन योजना के तहत यह किसान हुआ मालामाल, ऐसे करें शुरूआत

Advertisment
बअ
गरिमा सिंह

 फराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट की फाउंडर गरिमा सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बहुत ही सराहनीय है। इस बजट में खास बात यह है कि इसमें विशेष स्थान बच्चों, महिलाओं और युवाओं को दिया गया है। इसके साथ ही रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्रों को स्कूटी प्रदान करने का भी सरकार का निर्णय बहुत ही अच्छा है। इस बजट से महिलाएं भी स्वालंबी बन पाएगी। यह बजट  पिछले बार की अपेक्षा 9.8 प्रतिशत अधिक है।

िकि
रोहित त्यागी

किसान रोहित त्यागी ने बताया कि सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। इस बजट से किसानों को काफी को मदद मिलेगी। इस बार किसानों को सब्सिडी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार को लेकर सरकार की मंशा प्रशंसनीय है,मगर किसानों को इसका लाभ धरातल में बहुत कम  मिल पाता है। इसके साथ ही खेती के जिन उपकरणों पर सरकार सब्सिडी मिल रही है,उस पर ऑनलाइन आवेदन करते वक्त साइट भी हैंग हो जाती है।

िक
राज यादव

यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) के सचिव राज यादव ने कहा कि योगी सरकार के बजट में हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अहम घोषणाएं की हैं। सरकार ने कारीगरों को वित्तीय सहायता, बाजार पहुंच, आधुनिक तकनीक और डिजिटलीकरण पर जोर दिया है। उत्तरी भारत के हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ाने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज पेश किया गया है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कारीगरों की उपस्थिति मजबूत करने हेतु नई सब्सिडी योजनाएं भी लागू होंगी। यह पहल न केवल उद्योग को नया आयाम देंगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त बनाएंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: अपना दल कमेरावादी ने सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा              

Advertisment
Advertisment